सोहागपुर। घर की अलमारी(almirah) का ताला तोड़कर कोई अज्ञात ने नगद 40 हजार रुपए और कुछ जेवर चुरा लिए हैं। घटना सोहागपुर की है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार हेतेन्द्र पिता भगत सिंह 31 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि दोपहर के वक्त उनके घर की अलमारी से अज्ञात ने ताला तोड़कर 40 हजार रुपए नगद और कुछ जेवर चुरा लिये हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
अवैध देसी शराब पकड़ी(Illegal liquor caught)
सोहागपुर पुलिस ने लांघा बम्होरी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 पाव देसी शराब प्लेन जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 1050 रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी पुरुषोत्तम उर्फ ठुल्ला पिता रामगोपाल गूजर 34 वर्ष के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।