Breking : वेंडरों का झगड़ा, खिड़की के कांच फोड़े

Breking : वेंडरों का झगड़ा, खिड़की के कांच फोड़े
Vendors quarrel

इटारसी। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सामान बेचने को लेकर वेंडरों के बीच आपस में झगड़ा हो गया वेंडरों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की और ट्रेन के कांच भी फोड़ दिए।

कंट्रोल रूम की सूचना पर इटारसी प्लेटफार्म पर ट्रेन को रोका गया। आरपीएफ और जीआरपी का स्टाफ मौकेे पर पहुंचा। लेेेकिन कुुुछ वेंंडर भाग निकले और कुछ जीआरपी केे हाथ लग गये।
वेंडरों के बीच झगड़े की खबर के बाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को स्टाॅपेज न होने के बावजूद रात पौने नौ बजे इटारसी में रोका गया। भोपाल कंट्रोल की सूचना पर ट्रेन के पहुंचने के पहले आरपीएफ के एसआई अजीत सिंह (Ajeet Singh Rpf), जीआरपी के एसआई सीआर तिर्की टीम प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गई। झगड़ा कर रहे कुछ वेंडर भाग निकले व कुछ को आरपीएफ, जीआरपी ने पकड़ लिया। आरपीएफ, जीआरपी की टीम को कोच में खिड़की के कांच टूटे मिले।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!