शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बारिश से क्षतिग्रस्त पुल पुलियों एवं सड़कों की शीघ्र मरम्मत की जाए

  • – लाडली बहन योजना में नवीन महिलाओं के पंजीयन में गति लाएं
  • – सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। मूंग उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यवस्थित खरीदी कराएं, खाद का भी सुचारू वितरण कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि बरगी, बारना एवं तवा बांध से पानी छोडऩे के दौरान जिले के सांडिया, सेठानी घाट सहित अन्य नर्मदा तट के घाटों पर बढऩे वाले जलस्तर की बारीकी से मॉनिटरिंग की जाए, ताकि बेहतर ढंग से बाढ़ आपदा प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पुल पुलियों और सड़क की मरम्मत की कार्यवाही की जाए।

कलेक्टर ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लापरवाही करने वाले बीएलओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, मतदान केंद्रवार जेंडर रेशो और 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की सूची जिनका औसत जिले के औसत से कम हैं, उनकी जानकारी भी ली और विशेष कार्यवाही कर ऐसे मतदान केंद्रों पर छूटे मतदाताओं के नाम जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम्स में भी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर अगले दो दिन में सभी सेक्टर ऑफिसर अपने क्षेत्र के सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लें।

श्री सिंह ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में नवीन पात्राधारी महिलाओं के पंजीयन कार्य की जनपद एवं निकायवार विस्तार से समीक्षा की। 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त महिलाओं के खाते में अंतरित की जाएगी। आयुष्मान कार्ड वितरण की जनपद एवं निकायवार समीक्षा कर हितग्राहियों को कार्ड वितरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदारों को स्वामित्व योजना के तहत ग्राउंड ट्रूथिंग में भी गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मछुआ समृद्धि योजना की समीक्षा कर सीएमओ को निर्देशित किया कि निकायों में फिश पार्लर स्थापित करने टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएं। सीएमहेल्प लाइन और समयसीमा के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की।

उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं। भुगतान संबंधी प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान दें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत एस एस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News