
साख संस्था के नाम पर रुपए एकत्र करने वाले भाई लापता
इटारसी। नाला मोहल्ला में साख सहकारिता के नाम पर लोगों के दैनिक जमा का लाखों रुपया लेकर दो भाईयों के लापता होने का मामला सोशल मीडिया में चल रहा है। हालांकि दोनों भाईयों के मोबाइल फोन बंद आने से मामला गंभीर हो रहा है।
साख सहकारिता नामक संस्था में दैनिक जमा योजना में राशि जमा करने वाले एक उपभोक्ताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों भाई लापता हैं और परिजन भी नहीं हैं। ये दोनों विगत एक वर्ष से जमाकर्ताओं को फर्जी चेक देकर गुमराह कर रहे थे। अब ये दोनों नहीं मिल रहे हैं और निवेशक संस्था के चक्कर काट रहे हैं। जमाकर्ता ने बताया कि कल पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जाएगी।