इटारसी। समीपस्थ ग्राम भीलाखेड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। उसके चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में करीब एक दर्जन जख्म हैं, उसे बुरी तरह से मारा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देवराज बाबा मंदिर के समीप मृतक युवक ग्राम मोहारी निवासी कमलेश पिता गोकुल प्रसाद बताया जा रहा है। उसे धारदार हथियार से बुरी तरह से मारा गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन घटना का खुलासा अभी नहीं किया है। फिलहाल आरोपी अज्ञात ही है।
बताया जाता है कि डोलरिया थाना अंतर्गत ग्राम सेमरी में हुई हत्या के बाद ग्रामीणों की नाराजी देखते हुए जिलेभर के पुलिस बल को डोलरिया बुलाया था। वहां से लौटते वक्त पथरोटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने युवक को जख्मी देखा तो इटारसी अस्पताल लेकर आये, डाक्टर ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस संभवत: कल मामले का खुलासा करेगी।