वाटर सप्लाई की ओर बीएसएनएल की बिजली कटी

वाटर सप्लाई की ओर बीएसएनएल की बिजली कटी

तवानगर के निवासी टेलीफोन और जल सेवा से महरूम हुए
इटारसी। तवानगर (Tawanagar) पंचायत में वाटर सप्लाई (Water Supply) का कई माह से बिल जमा नहीं किया है, जिसके कारण बिजली विभाग ने वाटर सप्लाई करने वाले बड़े कुएं और छोटे कुएं की बिजली काट दी है जिससे तवानगर पंचायत में पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है।

पैसा लेते, फिर बिल जमा क्यों नहीं

तवानगर पंचायत में प्रति माह 60 रुपए प्रति परिवार के हिसाब से पानी का बिल वसूला जाता है इसके बावजूद बिजली का बिल जमा नहीं किया जाता। बिजली विभाग का तकरीबन 12,38, 060 रुपए का बिल बकाया है, इसके अलावा वाटर सप्लाई करने वाले कर्मचारियों को विगत पांच माह से वेतन भी नहीं दिया गया है जिसके कारण वाटर सप्लाई करने वाले कर्मचारियों को आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत की जनता प्रति माह बिल जमा कर रही है, तो पंचायत द्वारा वाटर सप्लाई का बिल जमा क्यों नहीं किया जाता है, यदि कोई व्यक्ति बिल जमा नहीं करता तो पंचायत द्वारा उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? ऐसी स्थिति में जो लोग पानी का बिल जमा करते हैं, उनकी क्या गलती? जो लोग प्रति माह पानी का बिल जमा करते हैं, उनको यह सजा क्यों? ऐसे कई सवालों के साथ पंच भूपेश साहू (Bhupesh Sahu) ने जवाब मांगा है।
श्री साहू ने कहा कि पंचायत का यह तरीका आम जनता के लिए समस्या उत्पन कर रहा है। ऐसी स्थिति में जो लोग ईमानदारी से पानी का बिल जमा करते हैं, उनका कहना है कि अब हम भी बिल जमा नहीं करेंगे। जब बिल जमा करने पर लाइन काट रही है, तो फिर बिल जमा करने का क्या मतलब? पंचायत द्वारा वाटर सप्लाई का बिल जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।

ऐसा ही हाल बीएसएनएल का है

तवानगर में बीएसएनएल (BSNL) ने मोबाइल टावर लगाया है, उनकी बिजली भी बिजली विभाग ने काट दी है जबकि तवानगर में तकरीबन पांच से छह हजार प्रीपेड मोबाइल (Prepaid Mobile) हैं जिसमें कस्टमर द्वारा पहले मोबाइल रीचार्ज (Mobile Recharge)कराया जाता है, तब मोबाइल पर बात कर पाते हैं और बच्चे ऑनलाईन पढ़ाई कर पाते हैं। बीएसएनएल द्वारा बिल न जमा होने का कहकर तवानगर स्थिति बीएसएनएल टावर की बिजली काट दी गई है जबकि तवानगर में तकरीबन दस साल से लैंड लाइन फोन (Land Line Phone) लाइन नहीं है फिर बीएसएनएल का बिल कब का बकाया बताकर लाइन काट दी जाती है? कोरोना काल में सभी स्कूल बंद हैं, बच्चे ऑनलाईन (Online) पढ़ाई कर रहे हैं तो ऐसे में जब सभी उपभोक्ताओं के पास प्रोपेड मोबाइल है, तो बीएसएनएल टावर का बिजली का बिल जमा क्यों नहीं करता?

शिकायत की जांच नहीं

कुछ समय पहले पंचायत में हो रहे पाइप लाईन (Pipeline) और पानी की मोटर को चोरी छिपे बेचने की शिकायत पूर्व में एसडीएम कार्यालय (SDM Office) इटारसी (Itarsi) में की गई थी लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा कोई जांच नहीं की गई जिससे कई लोगों के हौंसले बुलंद हैं। प्रशासन को जल्द जांच कराकर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाना चाहिए। अध्यक्ष अंत्योदय समिति ग्राम पंचायत रानीपुर तवानगर भूपेश साहू ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं होने की स्थिति पंचायत का घेराव किया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!