डेढ़ घंटे से तवानगर में बीएसएनएल ठप, बिजली विभाग ने लाइन काटी

डेढ़ घंटे से तवानगर में बीएसएनएल ठप, बिजली विभाग ने लाइन काटी

इटारसी। तवानगर (Tawanagar) में एकमात्र संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) की सेवाएं ठप हैं। यहां यही एकमात्र संचार कंपनी है, जो यहां के लोगों के संचार का सहारा है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बिजली विभाग (Electricity Department) ने लाइन काट दी है, इस कारण नेटवर्क (Network) बंद हो गया है। तवानगर के निवासियों का कहना है कि एकमात्र संचार कंपनी होने से यहां के लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बिजली विभाग को लाइन काटने से पहले लोगों की परेशानी देखना चाहिए।
तवानगर संवेदनशील क्षेत्र है, यहां तवा बांध (Tawa Dam) है और मानसून के सीजन में बीएसएनएल ( BSNL) के माध्यम से ही बांध की स्थिति की जानकारी का आदान-प्रदान होता है। ऐसे वक्त में कंपनी को बिजली कनेक्शन विच्छेद करने से पहले विचार करना चाहिए। नेटवर्क बंद होने से यहां के लोगों का पूरी तरह से संपर्क कट गया है। वे किसी से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। बारिश के इस मौसम में तवानगर के लोगों को किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में मोबाइल (Mobile) और टेलीफोन (Telephone) ही सहारा है। बीएसएनएल के अलावा अन्य कोई कंपनी होती तो इतना फर्क नहीं पड़ता, अब काफी परेशानी हो रही है।

इनका कहना है…
बिजली विभाग का कुछ पैसा बकाया बताया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत भी हो रही है, लेकिन उन्होंने कनेक्शन विच्छेद कर दिया है। हम प्रयास कर रहे हैं कि कनेक्शन जोड़ा जाए।
महेश प्रजापति, एसडीओ टेलीफोन

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!