ग्राहकों पर हमले करता हैं सांड, सीएमओ दिया ज्ञापन

इटारसी। पटवा लाइन एवं दुर्गा चौक में व्यापार करने वाले दुकानदारों ने आज बाजार में घूमने वाले पशुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने सीएमओ के नाम एक ज्ञापन एई को सौंपा। व्यापारियों ने सहायक इंजीनियर मीनाक्षी चौधरी (Assistant Engineer Meenakshi Chaudhary) को बताया कि ये पशु बाजार में लड़ते हैं तो भगदड़ मच जाती है, ऐसे में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। दुकानदारों ने बताया कि एक बड़ा लाल रंग का सांड है जो अचानक हमला कर देता है, इसके हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। हमेशा आतंक के साये में व्यापार करना पड़ता है, और ग्राहक भी डरे-सहमे रहते हैं। ऐसे में इस गंभीर समस्या से निजात दिलायी जाए। नगर पालिका को जल्द से जल्द इन पशुओं से मुक्ति दिलाने अभियान चलान चाहिए। दुकानदारों ने ज्ञापन की प्रति पुलिस को भी प्रेषित की है।