
जिला मुख्यालय पर चली गोली, एसपी मौके पर, आरोपी फरार
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय (District Headquarters) पर गोली चलने की घटना हुई है। कुछ देर पूर्व हुई घटना में एक युवक के दायें पैर में गोली लगी है। युवक का नाम सुरेन्द्र बताया जा रहा है। मौके पर एसपी (SP) को पहुंचा देख आरोपी फरार हो गये। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है।
एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh) ने युवक को तत्काल अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। आरोपी अभी अज्ञात बताये जा रहे हैं। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार कोठी बाजार (Kothi Bazar) क्षेत्र में मां कृपा हैंडलूम (Maa Kripa Handloom) के पास दिन दहाड़े गोली कांड हुआ है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया है।

CATEGORIES Crime News