सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bullion market continues to decline, gold and silver prices fall for the third consecutive day

नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार (Bullion Market) में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख नजर आ रहा है। इस कमजोरी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 74,590 रुपये से लेकर 74,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना (Gold ) भी आज 68,390 रुपये से लेकर 68,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। हालांकि चांदी ( Silver) के भाव में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, इस वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में आज भी चांदी की कीमत 90,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ही बनी हुई है। (Karnataka, Telangana, Odisha, Bengaluru, Hyderabad, Bhubaneswar)

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 74,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 68,390 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 24 कैरेट सोना 74,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 68,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद (Ahmedabad) में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 74,490 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 68,290 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई (Chennai) में 24 कैरेट सोना आज 74,440 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 68,240 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता (Kolkata) में भी 24 कैरेट सोना 74,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 68,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

लखनऊ (Lucknow) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 74,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 68,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, पटना (Patna) में 24 कैरेट सोने की कीमत 74,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 68,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर (Jaipur) में 24 कैरेट सोना 74,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 68,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक (Karnataka) तेलंगाना (Telangana) और ओडिशा (Odisha) के सर्राफा बाजार में भी आज सोने के भाव में गिरावट आई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरू (Bengaluru), हैदराबाद (Hyderabad) और भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में 24 कैरेट सोना आज 74,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 68,240 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

error: Content is protected !!