इटारसी। कृषि उपज मंडी में अनाज की बंपर आवक के कारण आज मंडी के सामने घंटों जाम का सामना करना पड़ा। मंडी प्रबंधन ने प्रांगण में एक हजार ट्रालियां आने के कारण कल शाम को ही आवक रोककर किसानों से आज अनाज नहीं लाने का निवेदन सोशल मीडिया के माध्यम से किया था। लेकिन, ज्यादातर किसानों तक संदेश नहीं पहुंचने के कारण सैंकड़ों ट्रालियां अनाज लेकर किसान मंडी पहुंच गये। मंडी के भीतर जगह नहीं होने से इन ट्रालियों को भीतर प्रवेश नहीं दिया जिससे रोड किनारे सैंकड़ों ट्रालियां होने से जाम लग गया। जाम की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी पहुंचे तथा टीआई गौरव बुंदेला ने पुलिस भेजा।
रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम सवा सात बजे तक मंडी परिसर में अनाज की ट्रालियों को प्रवेश दिया गया। इसके बाद परिसर में जगह नहीं होने से सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को अनाज लेकर सोमवार को नहीं आने का निवेदन किया था। लेकिन, किसानों तक मैसेज नहीं पहुंचने से आज सैंकड़ों ट्रालियां पहुंच गयीं जिससे जाम की स्थिति बन गयी जो घंटों बाद धीरे-धीरे सामान्य हुई।
खरीद करके ट्रालियों को प्रवेश दिया
मंडी परिसर में सुबह 10 बजे नीलामी का कार्य प्रारंभ करा दिया गया था। जैसे-जैसे खरीद होती गई और अंदर की ट्रालियों को बाहर करके बाहर की ट्रालियों को प्रवेश दिया जाता रहा। सौ ट्रालियां बाहर करके फिर सौ ट्रालियों को प्रवेश देकर व्यवस्था को सामान्य बनाया जाता रहा। मंडी प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि 4 मार्च को किसी भी अनाज की ट्राली को मंडी परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहले अभी तक आये अनाज की खरीदी होगी और इसके बाद ही अब नयी ट्रालियों को प्रवेश दिया जाएगा।

सभी रोडों पर खड़ी करायी ट्रालियां
मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति से निजात दिलाने मंडी पहुंचने वाले हर मार्ग किनारे ट्रालियों को खड़ा कराया था। पांजरा रोड, इटारसी रोड, रैसलपुर रोड किनारे ट्रालियों को खड़ा कराया गया। मंडी परिसर में प्रवेश के लिए भी हर मार्ग से पांच-पांच ट्रालियों को प्रवेश दिया गया। टीआई गौरव सिंह बुंदेला भी स्वयं मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस ने जाम की स्थित को खत्म कर ट्रैक्टर ट्रालियों को लाइन में व्यवस्थित खड़ा करा दिया था।

तीन सौ ट्रालियों को प्रवेश दिया
मंडी सचिव अरविंद सिंह परिहार ने बताया कि दिन में तीन सौ ट्रालियों को मंडी में प्रवेश देकर खरीद कार्य कराया गया। रविवार की शाम तक यहां एक हजार ट्रालियां आने से परिसर में जगह नहीं बची थी। मंडी में कल आए अनाज की खरीद कराके जगह बनाकर फिर बाहर की ट्रालियों को प्रवेश दिया गया। उन्होंने कहा कि 4 मार्च को हम मंडी में अनाज की बिलकुल आवक नहीं लेंगे, पहले अभी तक आए अनाज की नीलामी होगी, फिर नये अनाज की आवक ली जाएगी। इसके बाद हर रोज सुबह 5:30 बजे से सुबह 9 बजे तक ही अनाज की आवक ली जाएगी।

आवक बढऩे से हुई परेशानी
नायब तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी ने बताया कि अचानक मंडी में अनाज की आवक बढऩे से परेशानी हुई थी। सूचना मिलने पर यहां आकर व्यवस्था बनायी और मंडी कर्मचारियों के सहयोग से खरीद प्रारंभ करायी। पुलिस के सहयोग से सभी अव्यवस्थित तरीके से खड़ी ट्रालियों को रोड किनारे व्यवस्थित कराया गया। मंडी परिसर में कल तक आयी ट्रालियों का अनाज खरीदते गए और बाहर की ट्रालियों को परिसर में प्रवेश देते हुए। इससे व्यवस्था में सुधार हो गया है।