इटारसी। एक चोर ने संस्कृत पाठशाला (Sanskrit Pathshala)के नीचे स्थित शास्त्री मार्केट (Shastri Market) में स्थित दो दुकानों में सेंधमारी की। एक दुकान से पूजा के चांदी के सिक्के और कुछ नगदी ले गया। सीसीटीवी (CCTV) में चोर कैद हुआ है जो एक छोटा बच्चा है, जिसने मुंह पर अपना शर्ट उतारकर लपेट रखा था। सूचना पर पुलिस (Police) ने पहुंचकर मुआयना किया है।

संदीप जनरल स्टोर (Sandeep General Store) वालों का एक ओर प्रतिष्ठान रूपश्री होजरी (Roopshree Hosiery) पर यह वारदात सुबह करीब सवा पांच बजे हुई है। चोर ने पहले महेश वाच (Mahesh Watch) की पीछे स्थित दुकान में सेंधमारी की, जहां खिलौने के डिब्बे खोलकर देखे, लेकिन यहां से कुछ नहीं चुराया। इसके बाद वह रूपश्री होजरी में गया जहां से चांदी के सिक्के और नगदी सहित करीब दस हजार रुपए का माल उड़ा लिया है। चार माह पूर्व भी हुई थी चोरी करीब चार माह पूर्व भी महेश वाच की दुकान में चोरी हुई थी जिसमें करीब सवा लाख की चपत उनको लगी थी। व्यापारी का कहना है कि पुलिस ने उस वक्त इसे गंभीरता से नहीं लिया। बल्कि हमें झुठला दिया था।
आज हमारे पास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज हैं जो हमने पुलिस को उपलब्ध कराये हैं। इस में एक बच्चा शटर (Shutter) के नीचे से घुसता भी दिखाई दे रहा है। व्यापारी भी जागरुक हों इसी दुकान के साइड में स्थित खंडेलवाल ज्वेलर्स (Khandelwal Jewellers) से श्रीमती अनिता खंडेलवाल (Smt. Anita Khandelwal) का कहना है कि इस मामले में प्रशासन को तो अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी चाहिए बल्कि व्यापारियों को भी जागरुक होना चाहिए। लाखों का नुकसान न हो इसके लिए हम गार्ड या चौकीदार रख सकते हैं। पुलिस को व्यापारियों को सुरक्षा देनी चाहिए ताकि हम बेखौफ होकर व्यापार कर सकें।
संयुक्त व्यापार महासंगठन के पदाधिकारी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने पर संयुक्त व्यापार महासंगठन के पदाधिकारी शास्त्री मार्केट पहुंचे और पुलिस से घटना की चर्चा की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अति शीघ्र चोर को पकड़ लिया जाएगा। चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में है, एक दुकान के ताले तोडऩे का प्रयास व दो दुकानों के ताले तोड़कर शटर खोला गया है। सिर्फ एक दुकान में कुछ चांदी के सिक्के और लगभग 2000 नगद चोरी हुए हैं।