इटारसी। नेशनल हाईवे 46 पर बागदेव के पास एक कार और बस की टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि घटना में एक महिला घायल है, जिसका उपचार नर्मदा अस्पताल नर्मदापुरम में चल रहा है। मृतक के विषय में बताया कि वह जीएसटी कार्यालय भोपाल में कार्यरत था।
मिली जानकारी के अनुसार बागदेव बैरियर के पास एक बस ने स्विफ्ट को टक्कर मारी दी जिससे कार सवार मनोहर मालवीय की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी सरोज मालवीय को यहां से प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रेफर किया है, उनका उपचार नर्मदा अस्पताल में चल रहा है। उनके रिश्तेदारों को भोपाल जानकारी दे दी गई है, वे भी भोपाल से नर्मदापुरम के लिए निकल चुके हैं। बताते हैं कि ये लोग कार से भोपाल से बैतूल जा रहे थे, और बस भोपाल जा रही थी।