इटारसी। बागदेव और धन्यवाद तिराहे के बीच नेशनल हाईवे 46 पर भोपाल से बैतूल जा रही एक बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। ट्रक बैतूल से इटारसी की तरफ आ रहा था।
घटना में 4 से 5 यात्रियों को चोट आई हैं और बस का आगे का कांच टूट गया है। इस दौरान एक टूटी हुई पुलिया पर यह हादसा हो गया। घटना आज मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद बस में बैठे घायलों उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से सुखतवा के सामुदायिक केंद्र पर भेजा गया है।