इटारसी। नेशनल हाईवे 46 पर पांडुखेड़ी के पास एक बस चालक ने लापरवाही से चलाते हुए एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक को टक्कर मारी दी जिससे गंभीर चोट आने पर युवक की मौ हो गयी। पथरोटा पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-46 पर ग्राम पांडुखेड़ी के पास बस क्रमांक एमपी 22 पी-9101 के चालक ने एक अज्ञात पुरुष 30 वर्ष को टक्कर मार दी। घटना में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने सत्संग कालोनी ग्राम पांडुखेड़ी निवासी अनिरुद्ध पिता नरेन्द्र कुमार तिवारी की सूचना पर बस चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।