
जांच में गड़बड़ी मिलने पर बस जब्त, टैक्स भी बकाया
नर्मदापुरम। आज शुक्रवार को परिवहन विभाग ने एक यात्री बस की शिकायत होने पर उसकी जांच की और ओवर लोडिंग मिलने पर बस को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़े कराया।
जांच करने पहुंची क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने टीम के साथ भोपाल चौक पर शिकायत की गई बस की चेकिंग की जहां बस क्रमांक एमपी 04, पीए-1663 को रोककर चेक करने पर बस में ओवरलोडिंग पाई गई। दिव्यांगों को रिजर्व सीट पर जगह नहीं दी गई तथा उक्त बस पर 2 लाख से ज्यादा का टैक्स बाकी पाया गया। बस को जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ी किया गया है।
CATEGORIES Action