WhatsApp Payment

अब वॉट्सऐप से भी कर सकते हैं पेमेंट

सिर्फ 1 मिनट में लिंक हो जाएगा बैंक अकाउंट

आपने गुगल पे, पेटीएम, बैक में पैमेंट तो किया होगा। लेकिन अब फेसबुक पर भी आसानी से पैमेंट हो सकता है। हर दिन घंटो इस्तेमाल करने वाला व्हाटसअप भी आसानी से पैमेंट करेगा। सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप भी शामिल हो चुका है। बता दें कि अभी तक कई ट्रांजैक्शन हो चुके हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप पेमेंट (Whatsapp payment) सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, या फिर इसके पहले से यूजर्स हैं और इसे हटाना चाहते हैं तो आज हम आपको दोनों प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं…..

वॉट्सऐप पेमेंट के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तो चलिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस को समझते हैं। सबसे पहले आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए उसके बाद मोबाइल नंबर होना चाहिए।

  • सबसे पहले आपके पास एक बैंक खाता और बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको वॉट्सऐप में राइट हैंड साइड तीन डॉट वाले आईकॉन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको पेमेंट्स का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करने पर आपको एड पेमेंट मेथड (add payment method) का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके बाद आपसे बैंक सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, इसमें अकाउंट और अन्य जानकारी देनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको फोन कॉल्स और मैसेज पढ़ने की परमिशन देनी होगी।
  • इसके बाद पेमेंट करने के लिए UPI पास कोड बनाना होगा।
  • यदि आपके पास पहले से ही UPI पास कोड है तो उसे भी वॉट्सऐप पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस तरह आप वॉट्सऐप पेमेंट का रजिस्ट्रेशन हो गया है।

अब बात वॉट्सऐप से बैंक अकाउंट्स हटाने की करते हैं…

वाट्सऐप पेमेंट को हटाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

प्रोसेस
1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और एप्लिकेशन स्क्रीन के राइट साइड कोने में 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
2.अब, पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें यहां बैंक खातों की एक लिस्ट (जो भी जोड़ी गई हो) दिखाई देगी।

1 1636694040

3. वॉट्सऐप पेमेंट्स में उस बैंक खाते को चुनें जिसे हटाना है।

2 1636694056

4. डॉट्स पर टैप करें, ‘Remove bank account’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

3 1636694073

5: कंफर्मेशन के बाद, ‘Payment method successfully removed’ एक टेक्स्ट पॉप अप आ जाएगा। उसमें ok कर दें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!