प्याज भंडार गृह के लिए लक्ष्य प्राप्त

प्याज भंडार गृह के लिए लक्ष्य प्राप्त

होशंगाबाद। जिले के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (National Agricultural Development Scheme) रफ्तार अंतर्गत वर्ष 2021-22 में आदर्श विकासखंड होशंगाबाद के लिए प्याज भंडार गृह 50 मीट्रिक टन का अनुसूचति जाति/जनजाति के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पंजीयन के लिए उप संचालक उद्यान ने बताया है कि प्याज भंडार गृह हेतु इच्छुक कृषक को MPFSTS पोर्टल (MPFSTS Portal) पर अपना पंजीयन कराना होगा। आवेदक के पास कम से कम 2 हेक्टेयर भूमि पर प्याज का उत्पादन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया है कि प्याज भंडारण की लागत 3 लाख 50 हजार रूपए का 50 प्रतिशत अधिकतम अनुदान की सब्सिडी 1 लाख 75 हजार रूपए है। प्याज भंडारण गृह का नक्शा और निर्माण एनएचआरडीएफ द्वारा जारी निर्धारित मापदंड के अनुसार होना चाहिए। भंडारण योजना के अंतर्गत परियोजना की पुंजी लागत पहले किसान द्वारा वहन करनी होगी तत्पश्चात बाद में सब्सिडी शासन द्वारा किसान के खाते में डाली जाएगी। यदि जिन किसानो ने पहले किसी भी योजना के तहत प्याज भंडार बनवा रखा है ऐसे किसानो को इस योजना का लाभ नही मिलेगा। उप संचालक उद्यान ने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कृषक जिला उद्यानिकी कार्यालय अथवा विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!