इटारसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर जवाहर बाजार स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर प्याऊ पर 56 भोग आयोजन के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं संयुक्त व्यापार महासंगठन के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, समाजसेवी बलराम मिहानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति, सिंधी व्यापार महासंघ ने विगत दिनों डेढ़ दर्जन दुकानों के कुंदे तोडऩे वाले शातिर चोरों को चंद घंटों में पकडऩे में सफलता हासिल करने वाले पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, नगर निरीक्षक रामस्नेह चौहान और उपनिरीक्षक विवेक यादव सहित उनकी टीम का शाल श्रीफल से सम्मान किया।
इसी मौके पर व्यापारी संगठनों ने संयुक्त व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश नेमीचंद जैन, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्जुन गांधी सहित समाज के गौरव संयुक्त व्यापार महासंगठन के संरक्षक एवं पार्षद धर्मदास मिहानी और कन्हैयालाल मिहानी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर माधवदास चेलानी, कैलाश नवलानी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी, अनिल मिहानी, जगत जग्यासी, गोपाल सिद्धवानी, राहुल चेलानी, विक्रम बिजलानी, गौरव फुलवानी, सोनू परयानी, जय चेलानी, विशाली बलेचानी, अनिल बसानी, श्याम वसानी, अंकित बलेचानी, अटल चेलानी, महेश बलेचानी सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। संचालन राहुल चेलानी एवं आभार प्रदर्शन अनिल मिहानी ने किया।