जीएसटी 7 प्रतिशत बढ़ाने का व्यवसायी कर रहे विरोध

जीएसटी 7 प्रतिशत बढ़ाने का व्यवसायी कर रहे विरोध

सांकेतिक रूप से बंद रहा कपड़ा बाजार

इटारसी। कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ (Textile and Readymade Traders Association) द्वारा राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आज गुरुवार को कपड़ा व्यापारियों ने सांकेतिक बंद के दौरान अपनी अपनी दुकानें बंद रखकर सरकार द्वारा 7 प्रतिशत जीएसटी (GST) बढ़ाए जाने का विरोध किया। पोस्ट आफिस के सामने एकत्र व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, बढ़ाए जीएसटी को वापस लेने की मांग की है।
केंद्र सरकार द्वारा कपड़ा एवं रेडीमेड पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया था, जिसको एक जनवरी से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है। 7 प्रतिशत बढ़ोतरी के विरोध में कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारियों ने सरकार के फरमान के खिलाफ 30 दिसंबर राष्ट्रव्यापी बंद कर अपना विरोध प्रकट किया था। इसी के साथ गुरुवार को इटारसी में भी कपड़ा एवं रेडीमेड संघ द्वारा दोपहर एक बजे तक सांकेतिक रूप से अपना व्यवसाय बंद कर सरकार की नीति का विरोध किया। इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी बढ़ाने जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने कहा कि सरकार द्वारा कपड़े पर 7 प्रतिशत जीएसटी बढ़ाने से कपड़े महंगे होंगे, जिसकी मार आम गरीब लोगों पर पड़ेगी। सरकार को अपना फरमा वापस लेना चाहिए, वर्ना व्यापारी भविष्य में बड़ा आंदोलन करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!