पुलिस को चकमा देकर कांग्रेसियों ने जला दिया मुख्यमंत्री का पुतला
इटारसी। कांग्रेस की छात्र विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पुलिस को चकमा देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जला दिया। खबर थी कि जयस्तंभ चौक पर कांग्रेसी प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
पुतला दहन न हो, इसके लिए जयस्तंभ चौक पर पुलिस बल भी मौजूद रहा, लेकिन कुछ कांग्रेस नेता जयस्तंभ चौक पर नारेबाजी करके पुलिस का ध्यान भटकाते रहे और कुछ ने वहां से कुछ ही दूरी पर चिकमंगलूर चौराह पर पुतला जला दिया। जैसे ही चिकमंगलूर पर पुतला जला, जयस्तंभ चौक पर मौजूद कांग्रेसियों ने भी वहां के लिए दौड़ लगायी और पुलिस भी उनके पीछे दौड़ी। हालांकि तब तक पुतला काफी जल चुका था, पुलिस ने पानी डालकर उसे बुझाया।
आज सोमवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम था। छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी पर नाराज कांग्रेसियों ने यह आंदोलन किया है। चिकमंगलूर चौराह पर पुलिस ने पानी डालकर पुतला बुझाया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुन: पेट्रोल छिड़कर उसे जला दिया। कुछ देर पुलिस और कांग्रेसियों में पुतले को लेकर छीना झपटी भी हुई।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा किन्तु पुलिस को चकमा देकर एनसयूआई कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल हो गये। इस अवसर पर सजल जायसवाल, एनसयूआई प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय, नगर अध्यक्ष मयंक चौरे, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, सर्वप्रीत भाटिया, गौरव चौधरी, प्रणीत मिश्रा, हिमांशु बाबू अग्रवाल, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, नमन पटेल, युवराज चौधरी, अरमान छाबरा ,अमर ठाकुर, चिन्मय नामदेव, मितेश कनोजिया, आकाश कुशराम, राजा कनोजिया आदि उपस्थित थे।