उप निर्वाचन 2020: एक लाख 51 हजार से अधिक नये मतदाता

उप निर्वाचन 2020: एक लाख 51 हजार से अधिक नये मतदाता

भोपाल। अपर मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर (Arun Kumar Tomar) ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 (Assembly by-election 2020) में 18 से 19 आयु वर्ग के नये 1 लाख 51 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मुरैना जिले (Murena District) की जौरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 884, सुमावली विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 हजार 452, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 864, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 216 और अम्‍बाह विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 310 नये मतदाता हैं।

भिण्‍ड जिले(Bhind District) की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 375, गोहद विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 521, ग्‍वालियर जिले की ग्‍वालियर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 673, ग्‍वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 438, डबरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 745 और दतिया जिले की भांडेर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 796 नये मतदाता हैं।

शिवपुरी जिले (Shivpuri District) की करेरा विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 969, पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 756, गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 195, अशोक नगर जिले की अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 585, मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 969, सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 715, छतरपुर जिले की मलहरा विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 699 और अनूपपुर जिले की अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 720 नये मतदाता हैं।

रायसेन जिले (Raisen Dirctrict) की सॉची विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 408, राजगढ़ जिले की ब्‍यावरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 829, आगर मालवा जिले की आगर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 704,

देवास जिले (Devas) की हाटपिपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 41 मतदाता, खण्‍डवा जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 541 और बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 775 नये मतदाता हैं।

धार जिले (Dhar) की बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 895, इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 500 और मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 565 नये मतदाता है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!