इटारसी। आज वर्दी का मान बढ़ा है। सिटी पुलिस (City Police) और आरपीएफ (RPF) के जांबाजों ने रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर गंभीर घायल को उठाकर अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।
इटावा उत्तर प्रदेश निवासी एक यात्री के ट्रेन से गिरने की जानकारी मिलने पर सिटी पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दुर्गम रास्तों से उसे ट्रैक से रोड तक लाये और फिर उसे समय पर उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया दिया है। घायल यात्री शैलेन्द्र सिंह, निवासी इटावा उप्र (Etawah Uttar Pradesh) के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, लेकिन उनको यहां पहुंचने में समय लगेगा।
पुलिस जवानों ने शैलेन्द्र सिंह को पवारखेड़ा के पास रेलवे ट्रैक से उठाया। इसकी सूचना मंडल मुख्यालय से प्राप्त हुई थी। आरपीएफ इटारसी के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश बिल्लोरे, आरक्षक सतीश चौधरी तथा सिटी पुलिस से आरक्षक सुनील ओझा और पुष्पेंद्र भदौरिया ने घायल को लाने में मदद की और वर्दी का मान बढ़ाया है।