इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला में जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत कीरतपुर की शासकीय माध्यमिक शाला में सीटी बजाओ बच्चे बुआओ, स्कूल चलें हम अभियान यूथ लीडर अंजू कलोसिया एवं संध्या चौरे ने चलाया।
सीटी बजाओ बच्चे, बुलाओ, स्कूल चलें हम अभियान के दौरान गांव में घर-घर जाकर सीएसी शालीन दास, इम्तियाज खान ने सीटी बजाकर पालकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया और ग्रामीणों को एकत्र कर सभी को प्रेरित किया की गांव में जितने भी बच्चे शाला त्यागी हैं, या स्कूल में अनियमित रूप से जाते हैं, या स्कूल में प्रवेश नहीं लिया है, चाहे बालक हो या बालिका को बिना भेदभाव के सभी को स्कूल में प्रवेश कराना, नियमित सभी बच्चों को स्कूल भेजना, सभी माता-पिता एवं समस्त समुदाय का प्रथम उत्तरदयित्व है।
ग्रामीणों को भी समझाया कि बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ पायेंगे। ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व समझाया। समुदाय के समस्त नागरिक भी सीटी की आवाज को सुनकर घर से बाहर निकले एवं बच्चों को स्कूल भेजने के आग्रह को स्वीकारा, साथ ही पालकों ने कहा कि हम बच्चों को स्कूल अवश्य भेजेंगे।
ग्राम कीरतपुर के निवासियों एवं केसला ब्लॉक के सक्षम जीवन कौशल से प्रशिक्षित समुदाय युवा नेता अंजू कलोसिया एवं संध्या चौरे, पथरौटा के जन शिक्षक शालीन दास, इम्तियाज खान, शाला प्रभारी स्मिता राय एवं समस्त शिक्षक, आंगनबाड़ी, कार्यकर्ता, सहायिका एवं ब्लॉक मैनेजर सुश्री विद्या रैकवार के अथक प्रयासों से ‘सीटी बजाओ बच्चे बुलाओÓ स्कूल चलें हम, जन जगरुकता अभियान को सफल बनाया।