नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 13 एमपी एनसीसी बटालियन के कैडेट्स द्वारा भोपाल के पीपुल्स विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर बटालियन बैले डांस कंपटीशन प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति दी।
स्कूल कैडेट्स ने यह प्रस्तुति एमएसएमई के क्षेत्र में नारी शक्ति थीम पर दी। पूर्व में बटालियन में आयोजित इंटर स्कूल बैले डांस में स्प्रिंगडेल्स स्कूल के कैडेट्स का चयन होने के बाद यह प्रतियोगिता ग्रुप कमांडर भोपाल ऑफिस द्वारा आयोजित की गई थी जहाँ उनका नृत्य सर्वश्रेष्ठ रहा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सार्जेंट प्रेममूर्ति सोनी, कॉरपोरल सानिध्य मिश्रा, लांस कॉर्पोरल अंशुमान चटर्जी, कैडेट लोकेश राजपूत एवं अन्य कैडेट्स ने विहंगम नृत्य प्रस्तुत किया। कैडेट्स की जोशपूर्ण नृत्य प्रस्तुति को देखकर ग्रुप कमांडर अजीत सिंह व ज्यूरी मेंबर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया व् स्नेह स्वरुप मिष्ठान वितरित किया।