तलवार से पांच केक काटे, अब हवालात में- देखें लाइव वीडियो

तलवार से पांच केक काटे, अब हवालात में- देखें लाइव वीडियो

नर्मदाघाट पर इस तरह का सेलिब्रेशन (Celebration) करने वाले पांच युवा पकड़े गये

होशंगाबाद। नर्मदा नदी (Narmada Nadi) के कोरी घाट (Kori Ghat) पर तलवार से केक काटकर नये वर्ष और जन्मदिन का जश्न मनाने वाले छह युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज की है। टीआई संतोष सिंह चौहान (TI Santosh Singh Chouhan) के अनुसार मामले में छह लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।
घटना होशंगाबाद शहर के व्यस्त क्षेत्र नर्मदा नदी के तट पर बने कोरी घाट की बतायी जा रही है। इस सेलिबे्रशन का एक वीडियो सोशल मीडिया (Video Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कोरी घाट पर कुछ युवा नये वर्ष और जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। इस दौरान एक-दो नहीं बल्कि पांच केक काटे जा रहे हैं, वह भी तलवार से। कुछ और युवक आतिशबाजी कर रहे हैं, एक युवक पिस्टल हाथ में लिए नजर आ रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवकों के पास से खिलौना पिस्तोल और तलबार मिली है। उन्होंने बताया कि जन्मदिन आदित्य मौर्य का मनाया गया था।

इन पर बना है मामला
लकी पिता शौकत खान 20 वर्ष, निवासी जुमेराती, आदित्य मौर्य पिता अतुल मौर्य 19 वर्ष, निवासी बालागंज, अमन खान पिता अशफाक खान 19 वर्ष निवासी बालागंज, आयुष पिता रमेश मेहरा 19 वर्ष निवासी आदिवासी छात्रावास बालागंज, अरमान अंसारी पिता असीम अंसारी 19 वर्ष निवासी रसूलिया और फैज पिता बशीर खान 18 वर्ष निवासी छोटी बजरिया पर धारा 25 आम्र्स एक्ट और दहशत फैलाने पर धारा 336, और 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

 

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: