
नारी सम्मान योजना का शिविर लगा, 318 ने कराया पंजीयन
इटारसी। वार्ड 16 में कांग्रेस पार्षद अमित कापरे (Congress Councilor Amit Kapre) ने स्थानीय सरला मंगल भवन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की बहुप्रतीक्षित नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) के कैंप (Camp) लगाकर फॉर्म भरे। जिसमें वार्ड के करीब 318 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया।
वार्ड पार्षद अमित कापरे ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा अनुसार नारी सम्मान योजना द्वारा प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को सशक्त और समृद्ध जीवन देने के लिए इस योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को 1500 रुपए प्रति माह यानी सालाना 18000 रुपए की सम्मान राशि एवं घरेलू एलपीजी सिलेंडर 500 रुपए में दिए जाएंगे। कापरे ने बताया कि घरेलू कनेक्शन हेतु 100 यूनिट बिजली मुफ्त रहेगी।
इसके अतिरिक्त 200 यूनिट तक बिजली की खपत होने पर हितग्राही को आधा बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। शिविर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष देवी मालवीय, कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष किशन ठाकुर, कांग्रेस पार्षद संजय ठाकुर, वार्ड अध्यक्ष अंकित वर्मा, प्रदीप पाटोदिया, श्याम आशावरी, प्रतीक तिवारी, ललित मौर्य, तरुण मेहरा, सौम्य दुबे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।