15273 नागरिकों ने लगवाई कोविड वैक्सीन की सेकंड डोज

महाभियान: 15273 नागरिकों ने लगवाई कोविड वैक्सीन का सेकंड डोज

होशंगाबाद। जिले में कोविड टीकाकरण (Covid vaccination) का सेकंड डोज का महाअभियान (second dose campaign) बुधवार से प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। कोविड 19 वैक्सीनेशन महाभियान  के दूसरे दिन 11 नवम्बर गुरूवार  को 154 टीकाकरण केन्द्रों में  18 प्लस आयु के 15273  नागरिकों को कोविड वेक्सीन के  डोज लगये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि गुरूवार 11 नवम्बर  2021 को जिले के  15273 नागरिकों  को कोविड19  कोविड टीका  लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि होशंगाबाद में 1196, बाबई में 2335, इटारसी में 859,  पिपरिया में 2009, सोहागपुर में 720, बनखेड़ी में 2038,  डोलरिया 2036, सुखतवा में 448  और सिवनीमालवा में 3632 इस प्रकार कुल 15273 नागरिकों को  कोविड 19 टीकाकरण किया  जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण (vaccination of citizens) पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!