Update News: बाजार में अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर चला प्रशासन का डंडा

Update News: बाजार में अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर चला प्रशासन का डंडा

सात दुकानें सील कीं, फलों के 16 हाथ ठेले जब्त

इटारसी। एसडीएम के नेतृत्व में आज दोपहर बाद से प्रारंभ अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम में शाम तक 7 दुकानें सील कर दी गईं थीं और 16 हाथ ठेले जब्त कर लिए थे। टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि हाथठेले वापस नहीं दिये जाएंगे, क्योंकि इन लोगों को काफी वक्त दिया जा चुका है, ये हठधर्मी दिखाते हैं। अब जुर्माना नहीं बल्कि ठेले ही जब्त होंगे और वापस नहीं मिलेंगे। सात ऐसी दुकानें सील कीं, जो नाली से बाहर आकर रोड पर सामान रखकर बेच रहे थे।
प्रशासन की टीम ने श्री द्वारिकाधीश मंदिर के पीछे और संस्कृत पाठशाला के सामने कमला नेहरु पार्क की गुमटियों में तथा भारत टाकीज रोड पर संचालित सात दुकानें सील की हैं। इनमें किराना, गिफ्ट आयटम, होजरी का सामान की दुकानें हैं। टीम में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDM) के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी  (Hemeshwari Patle, CMO) पटले, ट्रैफिक अमला प्रभारी एसआई नागेश वर्मा (Traffic staff in-charge SI Nagesh Verma), नपा के राजस्व से विकास वाघमारे व अतिक्रमण विरोधी अमला शामिल है।

ये दुकानें सील की
राजहंस गैलरी, अजंता स्टोर, नाज होजयरी, मालवीय होजयरी, एक किराना दुकान, एक जूते-चप्पल की दुकान, शीतला माता मंदिर के पास एक अन्य दुकान को सील किया है। नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले से जुड़े अधिकारी का कहना है कि कई मर्तबा मुहिम चली और वर्षों से प्रशासन सबको अवसर देकर, समझाईश देकर सीमा के भीतर कारोबार करने का कहता आया है, अब समझाईश का दौर खत्म हो गया, केवल कार्रवाई की जाएगी, और नहीं माने तो दुकान निरस्तीकरण की कार्रवाई भी होगी।

16 फलों के ठेले भी जब्त
प्रशासन की टीम ने बाजार में बीच रोड पर बैठकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे फल के 16 हाथठेलों को भी जब्त किया है। नगर पालिका के एक अधिकारी का कहना है कि इन ठेले वालों को अब उनके हाथठेले वापस नहीं किये जाएंगे, उनका कहना है कि लगातार इनको कई अवसर दिये, मूल सब्जी मंडी में दुकान लगाने के लिए कहा, लेकिन ये मानते नहीं हैं और मुख्य बाजार में ही बीच रोड पर खड़े होकर यातायात में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं, इनकी अभद्रता की शिकायतें भी हैं, ये हरकतों से बाज नहीं आते।

चार दिन का दिया है समय
प्रशासन जब कार्रवाई के दौरान व्यापारियों की दुकानों के सामने बने शेड हटाने जेसीबी लेकर पहुंचा तो व्यापारी प्रतिनिधियों ने एसडीएम से आग्रह कर चार दिन का वक्त मांगा और कहा कि व्यापारी स्वयं शेड हटाकर ऊंचा कर देंगे। दरअसल, व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने 9 फुट की हाइट पर शेड लगाना मान लिया है, इससे नीचे के शेड हटाने को हम तैयार हैं, हमने प्रशासन से चार दिन का वक्त मांगा है। व्यापारियों के प्रतिनिधि पंकज राठौर ने व्यापारियों से कहा कि 9 फुट से नीचे का शेड हटाकर उसे ऊंचा कर लें।

इनका कहना है…
हम चार माह से लगातार बाजार की व्यवस्था ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, कुछ दुकानदार मान नहीं रहे हैं तो सख्ती भी की जा रही है। हाथठेले वाले सड़कों पर घूम रहे हैं, सबको समझाईश दे चुके हैं, अब समझाईश नहीं कार्रवाई होगी।
एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDM)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!