इटारसी। थाना इटारसी पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान के अंतर्गत 05 आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक स्थानों से 20 लीटर शराब जब्त कर पृथक पृथक अपराध धारा 34 (1) आवकारी एक्ट के कायम कर विवेचना में लिए गये। जिला नर्मदापुरम में अलग-अलग थानों द्वारा कुल 04 गुम इंसानों को दस्तयाब किया तथा 07 सीएम हेल्पलाईन का निराकरण की कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में अनुभाग इटारसी के अंतर्गत थाना इटारसी पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान के अंतर्गत आरोपी मोनू पिता जगदीश चौरे उम्र 38 साल निवासी रैसलपुर के कब्जे से हाथ भारती महुआ की बनी कच्ची शराब 5 लीटर कीमत 500 रुपए, राजू पिता किशनचंद मिहानी उम्र 49 साल निवासी तवा कालोनी इटारसी के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमत 400 रुपए, राजा पिता दशरथ कुचबंदिया उम्र 45 साल निवासी रैदास नगर इटारसी के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ की बनी कच्ची शराब 5 लीटर कीमत 500 रुपए, सुनंदा पति कमल कुचबंदिया उम्र 45 साल निवासी झुग्गी झोपड़ी इटारसी के कब्जे से 3 लीटर कीमत 300 रुपए, नरेश पिता मोहनलाल कुचबंदिया उम्र 41 साल निवासी गरीबी लाइन इटारसी के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 3 लीटर कीमत 300 रुपए जब्त कर पृथक-पृथक अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के कायम किए गए है।
अनुभाग सोहागपुर के अंतर्गत थाना माखननगर पुलिस के द्वारा 03 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया। अनुभाग पिपरिया के अंतर्गत थाना पचमढ़ी पुलिस के द्वारा 01 गुम इंसान को दस्तयाब किया गया। जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 48 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 18500 रुपए का जुर्माना वसूला एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 13 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।