सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ अभियान

सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ अभियान

क्रय, विक्रय, भंडारण करने पर जुर्माना एवं जागरूकता अभियान
सिवनी मालवा। नगर पालिका (Municipality) के द्वारा भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली (Government of India Ministry of Environment) के आदेश से सिंगल यूज प्लास्टिक (Forest and Climate Change New Delhi) के उपयोग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
नगर निकाय में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया गया है। नगरीय निकाय सिवनी मालवा (Urban Bodies Seoni Malwa) क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध का पालन कराने के लिए दो दलों ने सिवनी मालवा एवं बानापुरा (Banapura) के थोक विक्रेताओं, किराना बाजार, सब्जी बाजार आदि क्षेत्रों में दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का क्रय-विक्रय एवं उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान जो दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय एवं भंडारण करते मिले उन पर जब्ती के साथ-साथ जुर्माने की कार्यवाही की गई। दल में नगरपालिका के उपयंत्री राहुल कुमार शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा, राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह उईके, मुख्य लिपिक संजय गोयल, राजेंद्र पाठक, निसार खान, संजय राठौर, शेखर सोनी, सचिन मलैया शामिल हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। हम सभी दुकानदारों से अपील करते हैं कि वह कपड़े के झोले एवं कागज से बने पैकेट का इस्तेमाल करें ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से पर्यावरण को बचाया जा सके।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: