इटारसी। आज यूथ कांग्रेस महासचिव विधानसभा सिवनी मालवा (seoni malwa)अखिलेश पांडे (Akhilesh pandey) केे नेतृत्व में विशेष निर्धन लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत ग्राम भट्टी से की गई।
ग्राम के हरिराम नाम के व्यक्ति के सभी कागजात थे, लेकिन शासन की लापरवाही के कारण न उस व्यक्ति को पेंशन दी जा रही है, ना शासन से कोई मदद दी जा रही है। जब उनसे पूछा कि कैसे गुजारा होता है आपका? तो उन्होंने कहा आसपास के लोग अभी तक उनका सहयोग किया करते थे लेकिन इस कोरोना महामारी के चलते हुए जो सहयोग था वह भी अब नहीं मिल रहा है।
अखिलेश पांडे और उनके सभी साथियों ने यह संकल्प लिया है कि कोई विशेष निर्धन हरिराम जैसे व्यक्ति सामने आते हैं, तो ही ऐसे मामलों को मीडिया के सामने लाया जाएगा। मीडिया के माध्यम से शासन से सहयोग की अपेक्षा इस कार्यक्रम के द्वारा यूथ कांग्रेस कर रहे हैं। किसी भी तरह की परेशानी के लिए यूथ कांग्रेस मैदान में है, वह चाहे बीमारी से संबंधित हो या महामारी के चलते लोगों की मदद करना है महत्वपूर्ण उद्देश्य है।