इटारसी। प्रदेश में समाजसेवी व राजनेताओं ने पौधरोपण कर अभियान शुरू कर दिया है। इसी तर्ज पर इटारसी क्षेत्र में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ कल से होगा। सोमवार को खेड़ा क्षेत्र में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा सुबह 11 बजे एक पेड़ मां के नाम अभियान का श्री गणेश करेंगे।
नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत के पहले प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना तहत वार्ड नंबर 11 पुलिस लाइन के सामने कवर्ड चौपाटी निर्माण का भूमिपूजन सुबह 11 बजे विधायक डॉ. शर्मा करेंगे।
एक पेड़ मां के नाम
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोमवार से शुरू हो रहे अभियान में शहर के चिन्हित स्थानों पर पौधरोपण का कार्य किया जायगा। इस बारिश के सीजन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।