इटारसी। मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन अभी चल रहा है। 24 दिसंबर को यह शिविर लाल मैदान सूरजगंज और गणेश नगर चौराहा मालवीयगंज में लगेगा। लाल मैदान पर वार्ड 15,16,17 और गणेश नगर चौराहा पर वार्ड 18,19, 20, 21 के नागरिक अपनी समस्याएं लेकर आ सकते हैं व योजनाओं की जानकारी यहां से ले सकेंगे।
आगामी दिनों में शिविर यहां लगाए जाएंगे।
- 26 दिसंबर- वार्ड 22,23 – बालाजी मंदिर चौराहा
- 26 दिसंबर- वार्ड 24,25,26- पीली बिल्डिंग के पास
- 27 दिसंबर- वार्ड 27, 28 – शंकर मंदिर के सामने पुराना कांजी हाउस, बजरंगपुरा
- 30 दिसंबर- वार्ड 29,30 – विश्वनाथ टॉकीज चौराहा
- 30 दिसंबर- वार्ड 31, 32-मराठी स्कूल
- 31 दिसंबर-वार्ड 33,34 – नीमेश्वर मंदिर चौराहा, नरेंद्र नगर