पुलिस से बच सकते हैं लेकिन यमराज से नहीं

नर्मदापुरम। यातायात के नियमों की अवहेलना करते समय आपकी बहस पुलिस से हो सकती है, लेकिन यदि नहीं सुधरे और गलत तरीके से वाहन चलाओगे और किसी दिन यमराज से सामना हो गया तो यमराज बहानेबाजी का मौका भी नहीं देंगे।
ये बात डीएसपी संतोष मिश्रा अपने यातायात जागरूकता के दौरान अपने प्रेजेन्टेशन के दौरान बच्चों को समझाते हुए की। केन्द्रीय विद्यालय में चल रहे नर्मदापुरम एनसीसी विभाग द्वारा स्कूल और कॉलेज के एनसीसी केडेट्स के लगभग साढ़े तीन सौ के कैम्प में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए नियमों के पालन को देश के विकास में सहायक निरूपित करते हुए डीएसपी मिश्रा ने समझाईश दी।
यातायात के नियमों एवं नियम तोडऩे के प्रावधानों को टीआई ट्रैफिक आशीष पवार ने बताया। सामाजिक कार्यकर्ता बीबीआर गांधी ने एनसीसी कैडेट्स को मानव शरीर की बनावट की उत्कृष्टता को समझते हुए बॉडी, माइन्ड और सोल के सामंजस्य का सही उपयोग करने को कहा। उन्होंने समझाया कि सड़क के किनारे पैदल चलते समय सजग और आने वाले वाहनों की विपरीत दिशा में चलना चाहिए इससे हम आंखों के सामने किसी कारणवश अनियंत्रित होते वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे रह सकते हैं, पीछे से आने वाहनों के बचना मुश्किल होता है।
कैम्प आयोजन एनसीसी नर्मदपुरम के कमांड ऑफिसर दिनेश कनौजिया ने यातायात जागरूकता वर्कशॉप के लिए डीएसपी संतोष मिश्रा, टीआई ट्राफिक आशीष पंवार और सामाजिक कार्यकर्ता बीबीआर गांधी का आभार प्रकट किया।