
अटेंशन प्लीज़! ये गाडिय़ां निरस्त हैं, और ये परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
इटारसी। मध्य रेलवे, भुसावल मंडल में जलगांव-भुसावल रेलखंड पर तीसरी/चौथी रेल लाइन के कार्य के संबंध में जलगांव स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत पमरे की रेलगाडिय़ां भी प्रभावित रहेंगी।
निरस्त गाडिय़ां
- 04 दिसंबर 2022 को ट्रेन नं. 02132 जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से निरस्त रहेंगी।
- 05 दिसंबर 2022 को ट्रेन नं. 02131 पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से निरस्त रहेंगी।
- 04 दिसंबर 2022 को ट्रेन नं. 22937 रीवा-राजकोट ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से निरस्त रहेंगी।
- 05 दिसंबर 2022 को ट्रेन नं. 22938 राजकोट-रीवा ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन राजकोट से निरस्त रहेंगी।
- 04 एवं 05 दिसंबर 2022 को ट्रेन नं. 11127 भुसावल-कटनी ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन भुसावल से निरस्त रहेंगी।
- 05 एवं 06 दिसंबर 2022 को ट्रेन नं. 11128 कटनी-भुसावल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन कटनी से निरस्त रहेंगी।
मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां - आज 04 दिसंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस और 05 दिसंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-बीना-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वड़ोदरा स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।
- 05 दिसंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेश, गाड़ी संख्या 12625 चैन्नई-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22827 पुरी-सुरत एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12950 संतरा गाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बडनेरा-भुसावल कार्ड लाइन-खंडवा-इटारसी-भोपाल-रतलाम-छायापुरी स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।
- 04 दिसंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वड़ोदरा-बसई रोड-पनवेल स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।
CATEGORIES Indian Railways