जहां 20 वर्ष से हार रहे, वहां 4-5 माह पूर्व प्रत्याशी घोषित करेंगे

जहां 20 वर्ष से हार रहे, वहां 4-5 माह पूर्व प्रत्याशी घोषित करेंगे

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल का इटारसी आगमन पर स्वागत
इटारसी।
नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल के इटारसी आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। श्री पटेल का स्वागत नगर कांग्रेस, सेवादल यंग बिग्रेड, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, कांग्रेस पार्षद दल ने डायवर्सन तिराहा व पेट्रोल पंप रेल्वे स्टेशन पर किया।

आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष इटारसी आये जहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने पटाखे फोड़े और पुष्पहार से स्वागत किया। श्री पटेल ने हनुमान धाम मंदिर एवं रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर में पूजा की। श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि 20 सालों से जो सीट हार रहे हैं वहां 4-5 महीने पहले प्रत्याशी घोषित करेंगे। मेरी पहली प्राथमिकता बूथ स्तर पर पेज प्रभारी तक क्रियाशील हो, अनुशासन में रहकर पार्टी के संगठन को मजबूत करना सभी प्रकोष्ठों, विभागों को क्रियाशील कर उनका सहयोग लेना है।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, जिला संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मयूर जायसवाल, पूर्व पार्षद इरशाद अहमद मुन्ना सिद्दीकी, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गुफरान अंसारी, परमजीत सिंह लाली सलूजा, अमोल उपाध्याय, अर्जुन भोला, चंदू दुबे, देवी मालवीय, पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया, अनिल राठी, पार्षद दिलीप गोस्वामी, रवि अग्रवाल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, गोल्डी बैस, अजय मिश्रा, शेख रमजान, सोनू बकोरिया, राहुल दुबे, शेख जावेद, प्रतीक मालवीय, मुकेश गांधी, पार्षद संजय ठाकुर, आजाद ठाकुर, प्रतीक मालवीय, प्रकाश केवट, शुभम वालिया, हफीज खान, प्रणय मिश्रा, अंटू भाटिया, सरपंच नवल पटेल, पूर्व सरपंच राकेश चंदेले, भरत राजपूत, संजय मेहरा, दिनेश बारोलिया, विपिन वालिया, सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!