3 को आएंगे कैप्टन अभिमन्यु सिंह, कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

3 को आएंगे कैप्टन अभिमन्यु सिंह, कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं हरियाणा सरकार (Government of Haryana) के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह (Capt. Abhimanyu Singh) 3 सितंबर को नर्मदापुरम संभागीय दौरे पर आएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal) ने बताया कि अभिमन्यु सिंह प्रात: दस बजे नर्मदापुरम (Narmadapuram) आएंगे। मां नर्मदा (Maa Narmada) का पूजन कर दोपहर को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान संभागीय प्रभारी पंकज जोशी (Pankaj Joshi) एवं जिला प्रभारी सीमा सिंह (Seema Singh) भी उपस्थित रहेंगी।

संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय (Hans Rai) ने बताया कि नर्मदापुरम की बैठक के उपरांत शाम 5 बजे हरदा (Harda) जिले के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे वहीं 4 सितंबर को बैतूल (Betul) जिले में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। हंस राय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 की दृष्टि से प्रत्येक संभाग में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: