कैप्टन करैया को घंसौर में साहित्य समागम के लिए सम्मानित किया

Post by: Rohit Nage

Captain Karaiya honored for literary conference in Ghansaur
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने घंसौर में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर रचनाकारों, साहित्यकारों, साहित्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में नर्मदापुरम के साहित्य सेवक केप्टिन किशोर करैया को अनवरत साहित्य समागमों के माध्यम से नवोदितों को मंच देने, स्थापितों को शिखर पर पहुंचाने तथा सतत साहित्यिक आयोजनों की दशकों की प्रमाणिक अनुभव सिद्धता के परिप्रेक्ष्य में साहित्य मनीषी से अभिभूषित किया गया। कवि सुभाष यादव ने बताया कि श्री करैया नर्मदा आव्हान सेवा समिति के माध्यम से निरंतर साहित्यिक आयोजन कर रहे हैं।

श्री करैया को सम्मानित होने पर क्षेत्र के साहित्यकारों, कवियों ने हर्ष जताकर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि श्री करैया को पूर्व में बालाघाट, जबलपुर, देवगढ़ ललितपुर, पुणे, रीवा, जबलपुर, हरदा, रायसेन, कोटा, शहडोल, मथुरा, बीना सहित अनेक शहरों में साहित्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

error: Content is protected !!