सेना के लापता ट्रैनी कप्तान का शव बछवाड़ा के पास नदी में मिला

सेना के लापता ट्रैनी कप्तान का शव बछवाड़ा के पास नदी में मिला

इटारसी/पचमढ़ी। आर्मी एजुकेशन सेंटर (Army Education Center) के ट्रेनीज कैप्टन का शव तीन दिन बाद बछवाड़ा के पास नदी में मिला है। बछवाड़ा गांव की इस नदी की झाडिय़ों में शव के अलावा कुछ दूर उनकी कार भी मिली है। वे 15 अगस्त की रात से लापता थे।

सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर (Sohagpur SDOP Madan Mohan Samar) के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद बछवाड़ा गांव (Bachwara Village) से दो किलोमीटर दूर अंबोर नदी की झाडिय़ों में टै्रनी कप्तान निर्मल शिवराजन (Tranny captain nirmal sivarajan) का शव रेस्क्यू दल, सेना, एनडीआरएफ के साथ किये आपरेशन के दौरान मिला है।

बता दें कि पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर (Pachmarhi Army Education Center) के कर्नल राजेश पाटिल (Colonel Rajesh Patil) ने एईसी सेंटर पचमढ़ी में प्रशिक्षणरत कप्तान निर्मल शिव राजन पिता पीके शिव राजन की गुमशुदगी 16 अगस्त को पचमढ़ी थाने में दर्ज कराई थी। 13 अगस्त को कप्तान निर्मल अपने परिवार से मिलने जबलपुर गए थे।

16 अगस्त को सुबह 6 बजे उन्हें सेंटर में आमद देना था। वे 15 अगस्त दोपहर बाद अपनी कार से जबलपुर से पचमढ़ी के लिए निकले थे। भारी बारिश के कारण रास्ता बंद होने पर उन्होंने बछवाड़ा बाबई होते हुए पचमढ़ी जाने का निर्णय लिया। तेज बारिश नदी के बहाव में उनकी कार बहने का अनुमान जताया जा रहा था।

3 दिन बाद सेना एनडीआरएफ पुलिस रेस्क्यू दल ने घंटों की मशक्कत के बाद पहले उनकी कार बरामद की, तथा आधे घंटे बाद नदी की झाडि़य़ों में कैप्टन का शव बरामद किया। 15 अगस्त की रात करीब 8 बजे मोबाइल से उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट गोपीचंदा (Wife Lt. Gopichanda) से जबलपुर बात भी हुई थी।

यह लोकेशन बछवाड़ा ग्राम की थी। उसके बाद उनका फोन बंद हो गया था।  फोन पर अधिक बारिश होने से पचमढ़ी दूसरे रास्ते से कप्तान ने जाना बताया था। अंतिम लोकेशन ग्राम बछवाड़ा बताई गई। इसके बाद कप्तान से कोई संपर्क नहीं हो पाया। पचमढ़ी टीआई रूपलाल उइके ने बताया लापता कैप्टन की बॉडी मिल गई है।  दुखद हादसे को लेकर सेना शिक्षा कोर, परिजनों में शोक व्याप्त है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: