इटारसी। नेशनल हाईवे 46 पर इटारसी-बैतूल के मध्य केसला के जमुनिया नाले के पास एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा शुक्रवार की शाम को हुआ है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार और बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही केसला थाने की डायल-100 वाहन को तत्काल मौके के लिए रवाना किया है। केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े ने बताया कि युवक की पहचान आयुष इवने पिता दुलीचंद के रूप में हुई है, जो नागपुरकलॉ से भौंरा गांव के पास गवाड़ी में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। घटना में कार में सवार लोगों को भी चोट आयी हैं, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में चल रहा है। कार इटारसी की बतायी जा रही है।