इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग 69 (National highway 69) पर आज दोपहर बैतूल से भोपाल जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गयी। घटना ओवरब्रिज के पास की है। हालांकि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार एनएच 69 पर ओवरब्रिज के पास डिवाडर से कार क्रमांक एमपी 04, सीआर 9466 टकरा गयी। कार को बैतूल निवासी एमसी नागले स्वयं ड्राइव कर रहे थे। वे भोपाल जा रहे थे। हालांकि उनको घटना में कोई चोट नहीं आयी है, अलबत्ता कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।