सावधान! कहीं खाली न हो जाए आपका बैंक बैलेंस

सावधान! कहीं खाली न हो जाए आपका बैंक बैलेंस

इटारसी। सावधान! आपके खातों पर है ठगों की नजर। जैसे साइबर क्राइम के किस्से हमारे देश में झारखंड (Jharkhand)से जोड़कर सुने जा रहे हैं, जिसमें लोगों को कॉल करके तरह तरह के प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों से पैसा उड़ा लिया जाता है। पिछले कुछ महीनों में फेसबुक (Facebook)प्लेटफार्म पर फेसबुक यूजर को उसी के कॉन्टैक्ट के लोगों के फेक मैसेज आने के किस्से भी सुने गए। कई जागरूक लोगों ने स्थानीय पुलिस (police) थानों में शिकायत दर्ज कराई या अपने सभी निकटस्थ लोगों को इसे शेयर करके चेतावनी भेजी या अपने फेसबुक एकाउंट को ही ब्लॉक कर दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता भारतभूषण आर गांधी (Bharat Bhushan R. Gandhi)और मनीष ठाकुर (Manish Thakur) ने बताया कि उनके पास पाकिस्तान (Pakistan)के एक नंबर 92 310 3158487 से जो कि किसी युवक की तस्वीर वाली डीपी के साथ व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp message) आया। जिसमें उन्होंने प्रतिदिन तीन हजार रुपए की आमदनी का लालच दिया। साथ ही एक लिंक भेजी जिस पर ज्वाइन करते ही पचास रु सीधे खाते में आए। श्री गांधी का कहना है कि इस तरह के फर्जी नंबर से पैसों का लालच देकर लोगों को झांसे में लिया जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!