शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पुलिस लाइन के पास हुए गोलीकांड में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय में पुलिस लाइन (Police Line), होम गार्ड ऑफिस (Home Guard Office) के पास रविवार सुबह 7 बजे हुए गोलीकांड मामले में तीन लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। टीआई विक्रम रजक (TI Vikram Rajak) का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का है। घायल के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करके जांच में लिया है।

उल्लेखनीय है कि गोलीकांड का शिकार युवक शुभम तिवारी (Shubham Tiwari) अपनी मां विनीता तिवारी (Vinita Tiwari) के साथ अपने मामा के गांव से नर्मदापुरम (Narmadapuram) आ रहा था, इसी दौरान होमगार्ड आफिस के पास बाइक सवार तीन युवकों ने चलती कार पर फायरिंग की। गोली कांच में छेद करते हुए उसके हाथ में जा घुसी। मित्र और परिचितों ने घायल शुभम तिवारी को जिला अस्पताल पहुंचाया। गोली चलाने के मामले में पुलिस ने पुणेश शर्मा (Puneesh Sharma), साजन राजपूत (Sajan Rajput) व एक अन्य पर प्रकरण दर्ज किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News