---Advertisement---

आत्महत्या के लिए उकसाने पर मालवीयगंज के दो लोगों पर मामला दर्ज

By
On:
Follow Us

इटारसी। पंजाबी मोहल्ला (Punjabi Mohalla) मालवीयगंज (Malviyaganj) में 6 फरवरी 2023 को युवक जितेन्द्र (Jitendra) पिता शिवरतन मस्कोले (Shivratan Maskole) ने आत्महत्या की थी, जांच के बाद पुलिस ने जितेन्द्र को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को पंजाबी मोहल्ला मालवीयगंज में जितेन्द्र पिता शिवरतन मस्कोले 25 वर्ष, निवासी बूढ़ी माता मंदिर (Budhi Mata Mandir) के पास, ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच में सामने आया कि जितेन्द्र को जोगेन्द्र सिंह (Jogendra Singh) पिता नरेन्द्र सिंह अरोरा (Narendra Singh Arora), निवासी पंजाबी मोहल्ला और नरेन्द्र (Narendra) पिता राजाराम केवट ( Rajaram Kewat) निवासी मालवीयगंज ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित किया था, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने सहित एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण भी दर्ज किया है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!