एक ही भूमि को दो लोगों को बेचने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Rohit Nage

Case of fraud registered for selling same land to two people

इटारसी। सिटी पुलिस ने ग्राम भट्टी निवासी एक ग्रामीण पर फर्जी तरीके से कृषि जमीन को दोबारा बेचे जाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। नाला मोहल्ला के भगत सिंह नगर निवासी महिला खरीदार ने कृषि जमीन बेचने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार वार्ड 22 भगतसिंह नगर नाला मोहल्ला निवासी किरण नाथ पति भरत सिंह नाथ ने वर्ष 12 जुलाई 2023 में ग्राम भट्टी निवासी प्रकाश वर्मा से एक एकड़ कृषि भूमि का सौदा 5 लाख रुपये में किया था। जिसके एवज में महिला ने प्रकाश को चेक के माध्यम से चार लाख रुपये का भुगतान किया था।

शेष एक लाख रुपये जमीन की रजिस्ट्री के समय देने की बात कही थी। महिला ने 2024 में प्रकाश वर्मा को जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो उसने आनाकानी करना शुरु कर दी। महिला ने सिटी थाने में शिकायत की। पुलिस ने इस मामले को जांच की तो पाया कि उक्त जमीन 2015 में प्रकाश वर्मा ने किसी और को बेच दी है जिसके बाद एसआई विशाल नागवे ने टीआई गौरव सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में आरोपी प्रकाश वर्मा पिता नारायण प्रसाद वर्मा, निवासी राम मंदिर के पास ग्राम भट्टी के खिलाफ पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!