पूर्व पार्षद राजकुमार भावसार पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज, आरोपी ने कहा, आरोप झूठे हैं

Post by: Rohit Nage

  • नगरपालिका के पानी टैंकर चालक से मारपीट का आरोप
  • वार्ड क्रमांक 27 में जल वितरण के दौरान मारपीट का आरोप
  • नगरपालिका अध्यक्ष ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर

इटारसी। पूर्व पार्षद नेहरूगंज निवासी राजकुमार भावसार (Rajkumar Bhavsar) पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। धारा 294, 353, 332, 186, 506 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। राजकुमार भावसार पर नगरपालिका के जलकार्य विभाग के कर्मचारी, टैंकर चालक पन्नालाल कुशवाह (Pannalal Kushwaha) के साथ पानी वितरण के दौरान कथित मारपीट का आरोप है। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) ने गंभीर घटना मानकर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है और कड़ी प्रतिक्रिया जारी की है।

पन्नालाल कुशवाहा ने पुलिस थाने (Police Station) में एफआईआर में कहा है कि वह नेहरूगंज में स्वराज ट्रैक्टर एमपी 25 एजे 7173 से पानी का टैंकर वार्ड 27 में जनता को पानी बांटने गया था। पुराना सेल टैक्स ऑफिस (Old Cell Tax Office) रोड चामुंडा चौराहा (Chamunda Chauraha) के पास लगभग दोपहर 12:06 बजे मैं टैंकर से वार्ड की जनता को पानी बांट रहा था, तभी राजकुमार भावसार पिता सुन्दरलाल भावसार ने आकर मुझे पानी बांटने से मना किया, तो मैंने कहा मैं नगर पालिका की तरफ से पानी बांटने आया हूं तो राजकुमार भावसार ने गाली दी। कहने लगा कि तू मुझे नहीं जानता अगर दुबारा तेरा टेंकर इधर दिखा तो मैं तुझे जान से मार दूंगा और मारपीट की।
मेरी कालर पकड़कर मुझे ट्रैक्टर से खींच लिया और नीचे उतारकर मुझे दोनों गालों पर हाथ से चांटे मार दिया। गाल पर चोट लगने से मेरा गाल दर्द कर रहा है। इसके बाद मुझे धक्का देकर बोला कि आगे से पानी बांटने आया तो तुझे गोली मार दूंगा।

नगरपालिका अध्यक्ष पहुंचे थाने

घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे पार्षद साथियों के साथ थाने पहुंचे और थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इस दौरान सभापति प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, जिम्मी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर सहित अन्य मौजूद थे।

घटना का दूसरा पक्ष

इस मामले में राजकुमार भावसार का कहना है कि मारपीट करने जैसी बात सरासर गलत है, मेरी पत्नी भी उस वक्त कार में मौजूद थी। उनको अपनी शॉप पर जाना था और मुझे रेलवे स्टेशन एक मेहमान से मिलने जाना था। हमें जल्दी थी और टेंकर चालक ने कार के सामने टेंकर खड़ा किया था, हमने पानी बांटने से कतई मना नहीं किया बल्कि हमने थोड़ी देर टैंकर हटाने को कहा तो उसने हमारी बात नहीं सुनी और उसके पास ट्रैक्टर पर एक कुत्ता था, उसे कुछ खिलाता रहा और हमारी बात को अनसुनी करता रहा। जब मैंने जोर से कहा कि एक मिनट के लिए टैंकर हटा लो तो इशारे में बोला कि पीछे से निकल जाओ। पीछे रेत पड़ी थी, जहां से निकलना संभव नहीं था। जब उसने बात को अनसुना किया तो मैंने कार से बाहर आकर नाराजी जतायी, थोड़ा गुस्सा किया, लेकिन मारपीट जैसी बात गलत है और बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

इनका कहना है….

  • नगरपालिका कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी। यह गंभीर विषय है, इसलिए हमने संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराई है। मेरा ऐसे सभी उपद्रवी तत्वों से सीधे तौर पर कहना है कि नगरपालिका कर्मचारी-अधिकारियों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता और मारपीट की घटना यदि कोई करता है तो इससे मैं सीधे तौर पर मेरे साथ घटना की चेष्टा करना मानूंगा। संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात मैं नपा कर्मचारियों अधिकारियों के पालक के तौर पर जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं।

पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!