इटारसी। कांग्रेस (Congress) के पूर्व जिलाध्यक्ष और विधानसभा चुनाव में सोहागपुर विधानसभा (Sohagpur Assembly) से प्रत्याशी रहे पुष्पराज पटेल (Pushpraj Patel) के खिलाफ थाना सोहागपुर (Police Station Sohagpur) में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का एक प्रकरण दर्ज किया गया है। नगर परिषद सोहागपुर (Municipal Council Sohagpur) के सीएमओ की ओर से यह प्रकरण दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार 20 मई को दोपहर करीब 1 बजे कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल पेयजल की समस्या को लेकर नगर परिषद में आंदोलन करने पहुंचे थे। उनके साथ कुछ महिलाएं भी थीं। वहां पेयजल उपलब्ध नहीं कराने पर सभी ने मटके फोड़कर विरोध दर्ज कराया था। 21 मई की शाम को सवा छह बजे सीएमओ की ओर से दिये गये पत्र के माध्यम से फरियादी गोवर्धन सिंह राजपूत (Govardhan Singh Rajput) पिता सुंदरसिंह राजपूत (Sundersingh Rajput) 51 वर्ष की ओर से पुष्पराज पटेल और मोहन कहार (Mohan Kahar) के खिलाफ सोहागपुर थाने में शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है।
इधर इस मामले में कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल का कहना है कि उन्हें एफआईआर (FIR) की जानकारी नहीं है। लेकिन, यदि प्यास से व्याकुल जनता को पानी दिलाने के लिए लडऩे पर भी यदि झूठी एफआईआर हो रही है तो समझ सकते हैं कि यह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। यदि जनता के हित के लिए लडऩे पर एफआईआर हो रही है तो हम इसका स्वागत करते हैं। हम डरने वाले नहीं, जनहित के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे, सरकार चाहे जितनी एफआईआर करा ले।