युवती की शिकायत पर सास, ससुर और पति पर मामला दर्ज

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। बेटी को जन्म देने के बाद अपने घर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) पहुंची युवती के साथ सास द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को समझाईश देकर परिवार को बचाने का प्रयास किया। लेकिन, जब युवती ने मामला दर्ज कराने को कहा तो पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। बता दें कि कल सरकारी अस्पताल (Government hospital) से अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची युवती के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। बताते हैं कि घटना में दुधमुंही बेटी को भी चोट आयी है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवती की सास अनुराधा वर्मा, सतीश चौरे और वैभव वर्मा के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धारा 323, 34, 3/4 मप्र दहेज प्रतिषेध एक्ट के अलावा 498-ए का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया है। घटना 17 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होना बतायी जा रही है।

ये है मामला
फरियादी रानू पति वैभव वर्मा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में उसकी ससुराल है। उसकी शादी 17 जुलाई 2020 को वैभव पिता रामदास वर्मा से हुई है। शादी के करीब तीन माह बाद से उसकी सास अनुराधा वर्मा, दूसरे ससुर सतीश चौरे और वैभव वर्मा ने दहेज के लिए प्रताडि़त करना प्रारंभ कर दिया था और पचास हजार रुपए लाने का कहकर झगड़ा करते हैं। इस बीच 19 जुलाई 2021 को उसको एक बेटी पैदा हुई। 27 जुलाई को शाम करीब 7 बजे उसकी सास अनुराधा वर्मा, सतीश चौरे और वैभव वर्मा ने कहा कि अब तो बच्ची पैदा हो गयी है, मायके से दहेज में पचास हजार रुपए लेकर आओ। मना किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की जिससे गले में खरोंच के साथ ही उसकी बच्ची को भी खरोंच आयी है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद मामला पंजीबद्ध करके जांच में लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!