जावली रेत खदान आफिस में तोडफ़ोड़, गाली गलौच, मारपीट पर दस के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। थाना माखननगर पुलिस ने जावली रेत खदान पर बवाल के मामले में दस लोगों के खिलाफ अड़बाजी, पैसों के लेनदेन, आफिस में तोडफ़ोड़ पर से गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने और तोडफ़ोड़ पर दो अलग-अलग मामले पंजीबद्ध किये हंै। भोपाल निवासी रूपेश पेठे और इमरान खान की शिकायत पर दो अलग-अलग मामले पंजीबद्ध किये हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को ग्राम जावली तिराहे के पास स्थित सिल्वर मिस्ट कंपनी की रेत रॉयल्टी के आफिस के सामने पार्किंग पाइंड पर रेत खदान मजदूर ग्रामीणों और रेत कंपनी के कर्मचारियों के मध्य विवाद के बाद खिड़की और कुर्सियों की तोडफ़ोड़, मारपीट, अड़ीबाजी हुई थी। ग्रामीणों ने कम मजदूरी मिलने की शिकायत के बाद डंपर रोक लिए थे।

पुलिस ने रूपेश पेठे पिता मुकुंद पेठे 34 वर्ष निवासी भोपाल, हाल निवासी नर्मदापुरम की शिकायत पर मुन्ना उर्फ सुरेश तोमर, राधा बाई कहार, मनोज गौड़, मोनू उर्फ आदिल पिता लल्लू मियां निवासी ग्राम जावली और विजय गौड़ निवासी डूडिया के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दूसरे मामले में इमरान पिता किश्वर खान 29 वर्ष निवासी भोपाल, वर्तमान निवासी नर्मदापुरम की शिकायत पर गोपाल पठारिया, नितिन टेकाम, मुलिया बाई, रमिया बाई और अनिल कहार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!